Saturday, 20 April 2019

Rajasthan : The Land of Maharajahs Where Every Street Sings “Padharo Mhare Des”

104th BLOG POST -->>

In Rajasthani Turban Style.


When every corner, every street sings “Padharo Mhare Des” for you, you know you are in royal state of Rajasthan. Rajasthan is a treasure trove of history and one can spend years trying to unearth its hidden gems. Every time I visit a new place, I get blown in air with the history, architecture, culture, tradition and beauty of the place. There is no beauty without any color. Most of the places in India we will found different colors in different places with different culture, tradition etc.

Rajasthan is widely recognized for its charming and elegant colorful turbans. And here wearing a traditional is always special. An important component of the Rajasthani attire is the turban. It’s a headdress worn by men in Rajasthan as well as other parts of the Indian subcontinent and needs to be tied manually. Rajasthani turban is also known as safa, paag or pagri. They vary in style, color and size.

Later I come to know that style, color and size also indicate a wearer’s social class, caste, region and the occasion it being worn for. Its shape and size may also vary with the climate conditions for the different regions. Generally Turbans in the hot desert areas are large and loose and initially worn to escape the harsh sun and later on becoming a status symbol, over a thousand styles of turban tying exist all over Rajasthan. The fabric used is mostly colorful tie dyed or printed cotton bandhani which forms dots on the fabric or lehariya identified by wavy lines all over fabric.

Some other popular turbans are, Panchrangi turban is originally worn by Rajputs. Langas is weared by musician. And popularly they are known as Langas the musician. Joudhpuri safa is popular choice of our hon’ble PM Narendra Modi. Camel herder community also known as rebari men are wearing entangled huge turban. In Rajasthan and at some places of Gujarat, originally people started to wear a turban like cloth to keep their head cool. The cloth was kept soaked in water overnight and tied in morning. It was a way of escaping from the harsh and scorching heat of sun in the hot climate of desert…  Later on it goes on becoming the symbol of status.

Front View of Hawa Mahal, Jaipur
Front View of Hawa Mahal, Jaipur
I visited the capital city of Jaipur many times, which is famous as, ‘Pink City’. The local people made me acknowledged about this fact that the name of the city is as such because here each and every house, office and institution are coloured in pink hue and I also watched it but the it's in only main jaipur and ancient area. Outer palace connected to ancient jaipur is not like pink city, there are normal buildings as like are in other city of india. The splendid architectural grandeur of Hawa Mahal, City Palace, Jantar Mantar, Nahargarh Fort and the serenity of other places spellbound me totally. Besides, I came across a marvelous blending of the Mughal and Rajput cultures in Jaipur city which add more to my vacationing experience.
Glimpse of The Gateway to Thar, Rajasthan

A Land of Maharajahs (Kings), Rajasthan is adorned with several man-made wonders. A visit to the forts and monuments of Rajasthan in really a fantastic experience. In fact, when you visit the forts and monuments you feel that you have been transferred to a bygone era.  Next time I'm trying to visit Bhilwara and Chittorgarh. I received invitation to visit these places many times from Bhilwara based friend Rohit Bishnoi. This time I missed this opportunity to visit these places including marriage at his home.

Too tired.. clicked after 10 hours visit... On The Road of the Gateway to Thar, Rajasthan
Too tired.. clicked after 10 hours visit... On The Road of the Gateway to Thar, Rajasthan

See you soon bye….!!
Parveen Kumar Sahrawat

Saturday, 6 April 2019

Duties of The Media, Peoples, Political Parties, Ruling Party and Opposition Parties in Democracy.

103rd BLOG POST -->>

Parveen Kumar Sahrawat
At Museum of History of Indian Democracy.
           चुनाव के महापर्व में सभी मित्रोँ को भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत् २०७६, उगादिगुड़ी पड़वा, चैती चांद, नवरेह, वैशाखी, और साजिबू चेरोबा की हार्दिक शुभकामनाएं। आप सभी के लिए नवसंवत्सर समृद्धि, ख़ुशहाली और सफलता से परिपूर्ण हो। आइए, नवीन उत्साह व ऊर्जा के साथ राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में अपना सक्रिय योगदान देने का संकल्प लें।

इस देश की जनता भारत की भाग्यविधाता है। एक समझदार व्यक्ति की लोकतंत्र के माध्यम से चुने हुए सत्तारूढ़ एवं सत्ताच्युत व्यक्तियों के समूह से सदैव यही अपेक्षा होती है कि वह देश तथा समाज के सर्वांगीण विकास के साथ साथ आर्थिक एवं सामाजिक समरसता बनाएं रखे एवं देश के विकास तथा सुरक्षा के मसलों पर व्यक्तिगत ना होकर देशहित में एकमत से निर्णय लेकर कार्य करें तभी लोकतंत्र सही मायने में सफल माना जाता है।

आज मीडिया और सोशल मीडिया ने लोकतंत्र को बहुत हद तक प्रभावित किया है। आजकल ये चिंता का विषय है कि मीडिया खबरो का जिस तरह प्रस्तुतिकरण करता है और जिस भाषा का उपयोग राजनीतिक पार्टियों के लिए करता है, इस पर विश्लेषण करने कि आवशकता है क्योंकि इन सब से सबसे ज्यादा प्रभावित होती है युवा पीढ़ी जिसे अभी अपने इतिहास का पूरी तरह से ज्ञान नहीं है वह मीडिया से प्राप्त ज्ञान को ही अपना ज्ञान समझते हैं और उसके आधार पर झूठ को सच मान कर अपनी बात पर अड़ जाते हैं।

मीडिया अक्सर अपनी ख़बरों में जिस राजनीतिक दल की सरकार होती है उसे रूलिंग पार्टी कहता है, और जो दल सरकार में नही होता उसे ऑपज़िशन कहकर सम्बोधित करता है। कभी-कभी उन्हें पक्ष-विपक्ष के नाम से भी पुकारता है और हमें लगातार सुनने को मिलता है की फ़लाँ दल सत्ता में है और फ़लाँ दल सत्ता में नही है। जबकि देखा जाए तो सभी राजनीतिक दल देश, समाज और विकास के पक्ष में होते हैं, तो फिर विपक्ष में होने का अर्थ क्या हुआ ? तो क्या किसी भी राजनैतिक दल को जो बहुमत वाले दल के पक्ष में ना हो, उसे देश के विपक्ष में होना माना जाएगा ? यदि ऐसा होता तो जनता बारी-बारी से हर पक्ष को राष्ट्र के निर्णय, नीति, और नियति के निर्माण का अधिकार नही देती। बहुमत में नही होने का अर्थ सत्ता में ना होना नही होता है क्योंकि लोकतंत्र में देश के कल्याण के लिए दल होते हैं, दलों के कल्याण के लिए देश नही होता है । इसलिए ये सारे विशेषण लोकतांत्रिक व्यवस्था में उपयुक्त नही है, क्योंकि लोकतंत्र में हम पर किसी एक व्यक्ति का शासन (Ruled by) नही हैं,  हम पर प्रजा द्वारा चुने हुए पार्टी के उमिद्वारो का शासन होता हैं।

किसी एक व्यक्ति का शासन (Ruled by) वाली भाषा तब उचित थी जब हमारे यहाँ राजे महाराजे हुआ करते थे, या तब जब हम ग़ुलाम थे जब भारत ब्रिटेन का उपनिवेशदेश हुआ करता था। किंतु अब हम स्वतंत्र हैं तो हम सबको और हमारी पत्रकारिता वाले मीडिया को भी शब्दों के अर्थ और उनका महत्व समझते हुए अपनी भाषा में सुधार करने की ज़रूरी है, क्योंकि ये निश्चित है कि जब तक हमारी भाषा नही बदलेगी तब तक हमारे अंदर के भाव भी स्वतंत्रता की आभा से नही दमकेंगे, और हम सब स्वतंत्र होते हुए भी परतंत्र के जैसा आचरण करते रहेंगे, हम सब लोकतंत्र में रहते हुए भी राजतंत्र के प्रभाव से भरे रहेंगे। यही कारण है कि जो स्वतंत्रता के इतने वर्षों बाद भी हम रक्षण नही आरक्षण पर विचार करते हैं। जबकि स्वतंत्रता का अर्थ निर्भर नही, आत्मनिर्भर होना है। हम सब को इस सोच को बदलने कि आवश्यकता हैं।

लोकतंत्र मे व्यक्ति नही, व्यवस्था सर्वोपरी होती हैं, पर कभीकभार लगता है कि व्यवस्था अव्यवस्थित हो गई हैं। अगर संचालक मंडल और नियंत्रक मंडल की भावना के अनुरूप पक्ष और विपक्ष दल कार्य करें तो वह दिन दूर नहीं जब रामराज्य स्थापित हो जाएगा और हमारे देश के लोग आज़ादी के इतने सालों बाद भी आरक्षण ,जाति प्रथा, रोजगार, सबको शिक्षा जैसे मुद्दों पर न अटके हुए होते । बीते दिनों में जिस तरह कि गिरावट भाषा और भाव के क्षेत्र में देखने को मिली है वह नहीं होती ।

इस देश के लोगों को याद रखने योग्य बात ये है कि लोकतंत्र में शासन नही प्रशासन का महत्व होता है, इसमें व्यक्ति नही, व्यवस्था सर्वोपरी होती है, इसलिए रूलिंग पार्टी और ऑपज़िशन पार्टी कहना उचित नही होगा। लोकतंत्र में गवर्निंग पार्टी अर्थात संचालक मंडल और कंट्रोलिंग पार्टी यानि नियंत्रक मंडल कहना अधिक उपयुक्त होता है। जिस दल के पास बहुमत है उसका कर्तव्य व्यवस्था को संचालित ( गवर्न ) करना होता है, और जिन दलों के पास बहुमत नही है उनका दायित्व होता है की वे संचालक मंडल को नियंत्रित ( कंट्रोल ) करने का कार्य करें जिससे वे जनता जनार्दन द्वारा दिए गए अधिकारों का सदुपयोग कर राष्ट्र की प्रगति में सहायक हों। लोकतंत्र में गवर्निंग पार्टी और कंट्रोलिंग पार्टी को अलग-अलग विचारधाराओं के पोषक होने के बाद भी एक दूसरे का बाधक नही साधक होना अनिवार्य होता है क्योंकि सबका हेतु एक ही होता है और वो है- जनकल्याण, राष्ट्रकल्याण, विकास और प्रगति।

धन्यवाद् 
प्रवीन कुमार सहरावत
☺️☺️

Pages - Menu