Thursday, 24 March 2016

शहीद दिवस पर शत् शत् नमन एवं होली की शुभकामनाएं ||

94th BLOG POST -->>
Parveen Kumar Sahrawat
शहीद दिवस पर शत् शत् नमन


जहाँ संस्कृति को लोकगाथाओं में पढ़ाया जाता हो,
जहाँ लोकगाथाओं को टोल बनाकर गाया जाता हो,
जहाँ टोल बनाकर देश के लिए फांसी चढ़ जाया जाता हो,
जहाँ दर्द को प्रसाद की तरह बांटकर निपटाया जाता हो,
जहाँ शादी ब्याह को भी त्याहोर की तरह मनाया जाता हो,
जहाँ त्योहारों को बावलियत की हद तक मनाया जाता हो,
ऐसे देश के शहीदों को प्रणाम,
व् देश के बावलों को बावले त्याहोर होली की शुभकामनाओं सहित 
प्रवीन सहरावत की राम राम,
भारत माता की जय||
धनयवाद 


Parveen swami
होली की शुभकामनाएं

Parveen Kumar Sahrawat

Pages - Menu